चला गया आज
फिर कोई सितारा
उस आसमान में
चमक ने के लिए
रौशनी छोड़ गया बस
अपनी इस जहां में
चमक रह जाएगी
उनकी इस जहां में
सितारा था बस
एक सितारा बन गया
यादें और कर्म छोड़ गया
बस अपने कर्मो की
वो महक छोड़ गया
मौत की आहोश में
खोकर भी अपनी एक
अलग पहचान वो छोड़ गया
चला गया आज बस
फिर कोई सितारा
उस आसमान का
सितारा बन गया
R.i.p. इरफ़ान सर ??
हेतल .जोशी