जब से हुवा है अपना याराना यार मेरे
तबसे हुवा है दिल ये दिवाना यार मेरे
तेरी खुशी की खातिर सब छोडछाड कर
तुजसे निभावुं नाता शाहाना यार मेरे
अबतो कोइ जहां में जचता नहीं नजर में
तेरे सीवा सभी ही लगते बेगाना यार मेरे
उलजा दीया है तुमने अब जिंदगी का जिना
करदे करम तु अबतो याराना यार मेरे
तेरी खुशी की मासूम करता रहा दुआयें
अपनी जबां से कहदे जानाना यार मेरे।
मासूम मोडासवी