ये चल पडा है अपनी महोबत का सिलसीला
युं ही बनाये रखना इनायत का सिलसीला
तेरी खुशी की खातिर सबसे बचाके नजरें
तुमसे निभाया हमने चाहत का सिलसीला
गम लाख आऐ लेकिन हिमत बनाये रखना
चलता रहे हमेशा अपनी उल्फत का सिलसीला
जो जुड गइ है तुजसे उम्मिदें बनाये रखना
कम हो न पाये दिल से निस्बत का सिलसीला
गम लेके सारे मासूम तेरा बना रहेगा
टूटे कभी न अपनी हसरत का सिलसीला
मासूम मोडासवी