उनसे जुड़े खयालों में जीते हैं इन दिनो,
कितने हसीं सवालों मे जीते हैं इन दिनो ।
जबसे मिले हैं आप बड़ी हसरतों से हम,
हमको मिले उजालों में जीते हैं इन दिनो ।
हरसू बहारें छा गइ जीनके विसाल की,
मनके हसींन जमालों में जीते है इन दिनो ।
आये हैं बनके आप मिरे रहेनुमां नफस,
तकदीर से ऐसे कमालों में जीते इन दिनो।
शाने पे उडते गेसुओं की सुरमइ छांव में,
बिखरे सीयाह बालों में जीते हैं इन दिनो।
पीछे है जीनके सारा जमाना लगा हुवा,
उनके हजारों पालो में जीते हैं इन दिनों ।
उनके करम से हस्ती की बदली हैं रोनकें।
मासूम हमवो खुशहालों में जीते हैं इन दिनो ।
✍? मासूम मोडासवी