गधा जो खाए वो घास हो तुम,
इडियट, स्टुपिड, बकवास हो तुम।
बुद्धि में च्यवनप्राश हो तुम,
जैसे भी हो दोस्त जकास हो तुम।
तुम्हारी स्माइल के बारे में क्या बोलू,
कॉमा से बाहर आ जाए कोई ऐसे किलर हो तुम।
आपके बालों के बारे में क्या बोलूं,
वो भौंरे को गुमराह करे ऐसे हो तुम।
बाप के सबसे चहिते हो तुम,
जैसे भी हो दोस्त जकास हो तुम।
नहीं कर सकते प्यार तुम्हें,
क्योंकि बहुत पकाऊ हो तुम।
आजमा ले अपनी दोस्ती ऐसा मस्त यार हो तुम,
जैसे भी हो दोस्त जकास हो तुम।