अपना अपना जीने का अंदाज है,
तेरा जीना लगता जैसे कोई राज है।
महेफीले इशरत सजी हे बे हिसाब,
जिंदगी हे जिंदगी का नया साज है।
तुने डाली जब से नजरे इलतफात,
मुजको अपनी जिंदगी पे नाज है।
गुंज उठ्ठी हरसू फजा मे नगमगीसी,
मेरा नग्मा है ओर तेरी आवाज है।
जीसने निभाई प्यार में मासूम वफा,
वोही अपना साथी ओर हमराज है।
मासूम मोडासवी