गिरते है वही सबसे बडे भंवर मे जो
पानी मे उतरने का ईरादा नही रखते
ढह जाते है वही सबसे बडे सैलाब मे जो
आग से खेलने का ईरादा नही रखते
भटक जाते है वही अनजानी राहो मे जो
आगे कदम बढाने का ईरादा नही रखते
बिखर जाते है वही मुश्किलों में जो
हालातो से जितने का ईरादा नही रखते
खो देते है वही अपने सच्चे प्यार को जो
प्यार का ईज़हार करने का ईरादा नही रखते
– किंजल पटेल (किरा)