“तुम कुछ ना पाओगे कल मै ”
कुछ भी ना पाओगे कल मै….
बीत गया सब कुछ आज मै…
तुम सब कुछ पाओगे आज मै…
कल भी न रहा अब हाथ मै…
बीत गया मेरा हर पल कल मै…
देखाना कभी आज को…
देखा बस आने वाले कल को…
बीते हुए पल बस बीत गए…
अब बाकी रह गए पल आज के…
बीत न जाए ये भी कल मै…
आज का न सोचा कभी….
पूरा जीवन बिता मेरा कल मै…
फिर भी कुछ न पाया जीवन मै…
सोचो बस आजको…
कुछ भी न रखा है कल मै….
न जिओ तुम जिंदगी कल मै…
बस जीवन जिओ तुम आज मै….
तुम कुछ ना पाओगे कल मै..
तुम कुछ ना पाओगे कल मै…
– हेतल जोषी.