किया उसने वाअदा जो सच्चा नहीं
निभाऐगा क्या कुछ भरोसा नहीं
मिलाऐ नजर ना करे बात मुजसे
मेरा उस से अब कोइ रिश्ता नहीं
उलज से गऐ हैं उल्जन में अयसे
हल होने वाला ये मसअला नहीं
बताउं में क्या हाल अपना उसे
परीशान है दुनिया में तनहा नहीं
छीपा कुछ नहीं राजे दिल अपना मासूम
अयां सब पे है सब कोइ परदा नहीं
मासूम मोडासवी