ज़िन्दगी में हजारों लोग आते हैं,
और चले जाते है,
जो लोग रह जाते है,
वो रिश्ते कहलाते है
जिनको हम भूल जाते है,
“फुरसत मिले तो उनको याद कर लेना,
उनके साथ बिताये लम्हों को महसूस करलेना,
फुरसत मिले तो माँ बाप की दी हुयी
सीख को भी याद कर लेना,
उनके साथ कुछ फुरसत
के लम्हें भी बाट लेना ।
– Shardul Bhatt