बदले हुवे मोसम की नई भोरको देखो
उडते हुवे पंछी के चले शोरको देखो
आया है नजर में जो नया रंगी नजारा
सीनेमे मचलते उसी मन मोरको देखो
अब तेरे सीवा कोन भला हमसे करेगा
आजाओ मेरे पास मेरी औरको देखो
सावन की घटाओने जमी तरबतर करदी
भीगे हुवे जलथलके बहे जौरको देखो
वो आनेको है चाहत की मेरी प्यास बुजाने
जजबे भरे उल्फत के नये जौरको देखो
मासूम ये तमाशोने कीया हमको शराबोर
अब हमपे चले वकती जवां दौरको देखो
मासूम मोडासवी