बापू देख रहे है पूरा हिंदुस्तान,
उनकी छवि है हमारी पहचान।
उन्होंने किए हमारे लिए बहुत से त्याग,
यही है उनके उच्च विचार।
सच्चाई और अच्छाई का लेकर शस्त्र,
पूरे देश को हिंसा से बचाया।
सादगी से जीनेवाले थे हमारे बापू,
उन्होंने सिखाया खादी है हमारा वस्त्र।
स्वच्छता में ही मानते थे इश्वर का वास,
ये उन्होंने हमको बड़ा सबक है सिखाया।
आओ आज उनके जन्मदिन पर लेते है ये प्रण,
स्वच्छ बनाएंगे पूरे देश को हम।