नहीं कहे पाई बहुत दिनो से ,
पर आज कहेना चाहती हूं।
दूरी है हमारे बीच में ,
पर वो मिटाना चाहती हूं।
कहीं दूर से ही ,
पर एक आवाज देना चाहती हूं।
लौट कर आ जाओ ,
वही उम्मीद रखना चाहती हूं ।
खफा हो हम से ,
पर एक बार मनाना चाहती हूं।
दर्द है दिल में ,
पर नजरअंदाज करना चाहती हूं।
शिकायते है हम से ,
पर वो सुलेह करना चाहती हूं ।
एक बार मौका दे दो ,
वही प्यार फिर से करना चाहती हूं।