सारी कोशिशें एक ओर कर भावनाओं को जीता दिया,
आज तुमने कमाल कर दिया!
निर्णय लेने की क्षमता पर यकीन है हमें तुम्हारी,
पर आज दिल को सुनकर फैसला बदल दिया।
आज तुमने कमाल कर दिया!
रोक नहीं पाए तुम अपनों के आंसू देखकर,
जो सख्ती थी तुम्हारी जिद्द में उसे तुमने छोड़ दिया,
आज तुमने कमाल कर दिया!
नदियों का बहाव जैसे पत्थरों से रुकता नहीं,
वैसे ही पथ अपना चुनते आए हो तुम,
पर एक प्रार्थना को तुमने परख लिया!
आज तुमने कमाल कर दिया!