सतरँगी रंगों वाली एक मुस्कुराहट,
जादुसा फैलाती है उसकी आहट।
एक मुस्कुराहट…कमाल कर सकती है,
मोम की तरह ग़ुस्से को पिघलाती है।
होती है फ़ूलों सी मुलायम,
रेशम सा एहसास जगाती है।
दबे पांव तितली की तरह धीरे से आती है,
होठों पर बैठते ही, चेहरे पर रंगत छा जाती है।
एक मुस्कुराहट…खूबसुरत माहौल बना कर,
हवा की तरह उदासी को उड़ा ले जाती है।
हलकी सी… भीनी सी खुशबू छोड़ जाती है,
बस एक मनमोहक सी मुस्कुराहट….
ज़िन्दगी में मिठास भर देती है।