जिंदगी का कल किताब का खाली पन्ना है ।
ख्वाबों की शाही से उसे भरना है ।।
मत देखना राह सुबह की ओ मंजिल के राही ।
कही खतम न हो जाए तेरे ख्वाबों की शाही ।।
क्योंकि जिंदगी…….
कर ले बुलंद हौसला तेरा, आसमान को भी छूना है ।
साहस के सहारे लहरो को भी मोड़ना है ।।
क्योंकि जिंदगी ….
मंजिल चाहे दूर हो तेरी, उससे ना तुझे डरना है ।
हाथ को तेरे न रुकना और पैरों को तेरे ना थकना है।।
क्योंकि जिंदगी…..
कर ले खुद पर यकीन ,किसी और का ना इंतेज़ार कर ।
मिलेगा तेरे महेनत का फल ,अपने कर्मो से तु प्यार कर ।।
क्योंकि जिंदगी…
असम्भव को सम्भव और नामुमकिन को मुमकिन कर ।
ठान ले लक्ष्य अर्जुन सा ,दुनिया से तु हटकर चल ।।
क्योंकि जिंदगी…
मिलेगी मंजिल तेरी ,भर जाएगी किताब तेरी ।
मत करना घमंड सफलता का , वरना जल जाएगी ये किताब तेरी ।।
क्योंकि जिंदगी ….