तुझ से जुदा होकर भी आज मुझे तन्हाई महेसुस नहीं होती,
क्युकि तन्हाई में भी तेरे ख्यालों का सहारा जो मिल गया।
वैसे तो बहुत जोर से तुटा तेरे दुर होने से,
लेकिन संवरने के लिए मुझे तेरे ख्यालों का सहारा जो मिल गया।
जानता हु कुछ तो होगी तेरी मजबुरी मुझसे जुदा होने की,
पर फिर भी तुम से बेइंतहा मोहब्बत के लिए तेरे ख्यालों का सहारा जो मिल गया।
वैसे तो बहुत सवाल है तुझे लेकर मेरे मन में,
लेकिन अब उनके जवाब के लिए तेरे ख्यालों का सहारा जो मिल गया।
वैसे तो तेरे बिना बहुत मुश्किल है मेरा आगे का सफर तय करना,
लेकिन फिर भी तय कर लुंगा क्युकि तेरे ख्यालों का सहारा जो मिल गया।
ऋषिल पटेल