जिंदगी को जीना आप ने सिखाया हैं,
हर दिन खुद को बेहतर बनना आप ने बताया हैं
जितना भी हुनर और प्रतिभा हैं
यह आपसे पाया हैं,
पापा आपके बिना यह मुमकिन न हो पाया,
मैं सिर्फ आपकी परछाई हूँ,
असली हुनर का ताज तो
आप अपने सिर पर सजाते हो
आज भी सबसे खूबसूरत आवाज़
अपने गले में विराजते हो
इस लिए तो
आप मेरे प्यारे पापा कहलाते हो।
– Shardul Bhatt