तु मंजिल तक पहुंचने के लिए रास्ता मत गवाना,
तेरी सफर के नज़ारे को भूल मत जाना।
तु मंजिल तक पहुंचने के लिए रास्ता मत गवाना,
तु शिखर पर चढ़ते हुए थक मत जाना।
तेरी मंजिल सिर्फ वो शिखर में सिमटी न जाए,
जो रास्ते में है ठहरे उन सरोवर को मत गवाना।
तु मंजिल तक पहुंचने के लिए रास्ता मत गवाना,
तेरे साथ जो चले थे, चलेंगे उनको भी संभलना।
राहें भी गुलशन होगी अगर तेरी आंखे उन्हें देख पाए,
जो शिखर तुमने चुना है उस सफर को मत गवाना।
तु मंजिल तक पहुंचने के लिए रास्ता मत गवाना….