मरना ही हल नहीं होता
जीवन की कीसी भी समस्या का
जीवन तो बड़ा होता है
जीवन की किसी भी समस्या से
हालत से लड़ना सिख तु
जीवन जीना आजाऐगा
आत्महत्या नहीं है हल किसी भी समस्या का
बन थोड़ा सा हिमतवान अब तु भी
समय ही है आया है तो
आकर गुजर भी जाएगा
थोड़ा सब्र और धीरज तु भी रख
न ले ऐसा निर्णय तु कभी
जिससे पछताऐ सारा ये जहां कभी
मौत को गले लगाकर क्या पाओगे
अगर लड गए तो एक
मिसाल बन जाओगे
मरना ही हल नहीं होता
जीवन की किसी भी समस्या का
~ हेतल .जोशी