ये चांदनी रात में आपका याद आना जरूरी है ?
हमारे हर गम में आपका याद आना जरूरी है ?
हमारी हर एक सुकुन के पल में आपका याद आना जरूरी है ?
ये बगीचे में फूल को देख के आपका याद आना जरूरी है?
सुबह उठकर पहले आपका याद आना जरूरी है ?
इन अकेले रास्तों में इन तन्हाइयो के बीच आपका याद आना जरूरी है ?
यू दिलो की महेफिलो मै आपका सताना याद आना जरूरी है ?
हर एक पल आपकी मुस्कुराहट याद आना जरूरी है?
तू भी है राणा का वंशज फेंक जहां तक भाला जाए
कब तक बोझ संभाला जाए द्वंद्व कहां तक पाला जाए दूध छीन बच्चों के मुख से क्यों नागों को पाला...