ये चांदनी रात में आपका याद आना जरूरी है ?
हमारे हर गम में आपका याद आना जरूरी है ?
हमारी हर एक सुकुन के पल में आपका याद आना जरूरी है ?
ये बगीचे में फूल को देख के आपका याद आना जरूरी है?
सुबह उठकर पहले आपका याद आना जरूरी है ?
इन अकेले रास्तों में इन तन्हाइयो के बीच आपका याद आना जरूरी है ?
यू दिलो की महेफिलो मै आपका सताना याद आना जरूरी है ?
हर एक पल आपकी मुस्कुराहट याद आना जरूरी है?
तुम्हारे बिना
ज़िन्दगी से लड़ा हूँ तुम्हारे बिना, हाशिये पर पड़ा हूँ तुम्हारे बिना, तुम गई छोड़ कर, जिस जगह मोड़ पर,...