समय बताता है,
कि कितनी घड़ियां बुननी बाकी है,
समय बताता है,
कि कितने सपनों का सच होना बाकी है,
समय बताता है,
कि कई राहों से गुजरना बाकी है,
समय बताता है,
कि अपनो से बिछड़ना बाकी है,
समय बताता है,
कि कुछ लोगो से मिलना भी बाकी है,
समय बताता है,
कि इस जीवन का सच खुलना बाकी है,
समय बताता है,
कि जिंदगी का ढलना बाकी है…