ख़त लिखू
सोचता हूँ तुझे ख़त लिखू!
जब याद किया वो वक़्त लिखू!
ना सोया उस रात को लिखू!
ना कही उस बात को लिखू!
मुस्कुराहट आए ऐसी शरारत लिखू!
जिसमे तेरा साथ हो ऐसी बरसात लिखू!
तेरे नाम के पास मेरा नाम लिखू!
सबसे हसीन हो ऐसी शाम लिखू!
सोचता हूँ तुझे ख़त लिखू!
जब याद किया वो वक़्त लिखू!